कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (स्मैक/ चरस/ गांजा व अवैध शराब आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर अलग-अलग जगह से 02 नशा तस्करों को 08.95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
पंजीकृत अभियोग:-
1. मु0अ0सं0 616/24 धारा 8/22 N.D.P.S. Act बनाम मुसर्रत
2. मु0अ0सं0 619/24 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम सूरज कुमार
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. मुसर्रत पुत्र मुनसब निवासी ग्राम खण्डजा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
2. सूरज कुमार सैनी पुत्र बुदन सैनी निवासी ग्राम जगदीश पारन थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार
हाल पता- लक्कड बस्ती रोडी बेलवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार।
विवरण बरामदगी:-
1. अभियुक्त मुसर्रत से बरामद 04.80 ग्राम अवैध स्मैक
2. अभियुक्त सूरज कुमार से बरामद 04.15 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू
पुलिस टीम:-
1. व0उ0नि0 मनोज गैरोला- कोतवाली लक्सर
2. उ0नि0 लोकपाल परमार- प्रभारी चौकी सुल्तानपुर
3. उ0नि0 कर्मवीर सिह- कोतवाली लक्सर
4. कानि0 रविन्द्र चौहान- कोतवाली लक्सर
5. कानि0 हिमांशु चौधरी- कोतवाली लक्सर
6. कानि0 अरुण नेगी- कोतवाली लक्सर
[banner id="7349"]