उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

रामनगर: कुमाऊं क्षेत्र मे सर्पदंश से 10 लोगों की मौत, कमिश्नर दीपक रावत ने 4 दर्जन ज़हरीले साँपो को जंगल मे आज़ाद कराया

अब कुमाऊं क्षेत्र के हर अस्पताल मे मिलेगी सर्पदंश कि दवाई

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

रामनगर। बरसात का मौसम आते ही घरों मे सांप आने की घटनाएं काफ़ी बढ़ गयी है। उत्तराखंड कुमाऊँ मण्डल मे अब तक 10 लोगों की मौत हो गयी है। अब हर अस्पताल मे सर्पदंश की दवाई मिलेगी जिसको लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने सख्त निर्देश जारी किये है।

उत्तराखंड के रामनगर पहुंचकर दीपक रावत ने घरों से पकडे गये 4 दर्जन ज़हरीले साँपो को जंगल मे आज़ाद करवाया। इन दिनों बरसात का मौसम जहाँ दैनिक दिन-चर्या के लिये बेहद परेशानियों भरा हुआ है वहीँ इस मौसम मे सबसे ज़्यादा खतरा साँपो का भी बना हुआ है। लगातार घरों मे ज़हरीले सांप आ रहे है और लोगों को अपना शिकार बना रहे है। उत्तराखंड के कुमाऊँ मे इस बरसात मे अब तक सांप दर्जनों लोगों को काट चुके है जिनमे से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस मामले को कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने बहुत ही गंभीरता से लिया है और कुमाऊँ के हर अस्पताल मे सर्पदंश की दवाई उपलब्ध कराने के लिये निर्देश दिये है। इसके साथ ही कमिश्नर साहब ने सांप के काटने की घटनाओ को कम कराने के प्रयास मे लेबर डिपार्टमेंट को भी निर्देशित किया है कि कोई भी मज़दूर ज़मीन मे न सोये और शौच के लिये जंगल न जाये। यदि किसी भी ठेकेदार या बिल्डर द्वारा मज़दूरों के लिये सोने या शौचालय की व्यवस्था नही कराई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कॉर्बेट सिटी रामनगर पहुंचकर घरों से पकडे गये 4 दर्ज़न ज़हरीले साँपो को रामनगर वन प्रभाग के जंगल मे आज़ाद करवाया। रामनगर मे घरों से निकले इन साँपो का रेस्क्यू करने वालो की कुमाऊँ कमिश्नर ने बहुत प्रशंसा की और इस खतरनाक कार्य की बेहद सराहना करते हुये अधिकारीयों को साँपो के संरक्षण करने वालो को हर संभव मदद करने को कहा।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button