
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्रांतर्गत कुल 101 पेटी व 15 गट्टू अवैध चाईनीज मांझा की बरामदगी की गयी।
जिसके आधार पर थाना ज्वालापुर पर क्रमशः मु0अ0सं0 07/2025 धारा 125, 223 बीएनएस बनाम राजेश सैनी, मु0अ0सं0 08/2025 धारा 125, 223 बीएनएस बनाम कमल शाहु, मु0अ0सं0 09/2025 धारा 125, 223 बीएनएस बनाम दुर्गेश व मु0अ0सं0 10/2025 धारा 125, 223 बीएनएस बनाम साकीव पंजीकृत किया गया था।
जिसके क्रम में मा0 न्यायलय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान उपजिलाधिकारी हरिद्वार महोदय द्वारा गठित की गयी। निम्नलिखित कमेटी के सदस्य श्रीमान क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, श्रीमान तहसीलदार हरिद्वार, श्रीमान सहायक नगर आयुक्त हरिद्वार व व0उ0नि0 कोतवाली ज्वालुपर की उपस्थिति में उपरोक्त मुकदमों से सम्बन्धित माल मुकदमाती कुल 101 पेटी व 15 गट्टू अवैध चाईनीज मांझा को नियमानुसार कोतवाली ज्वालापुर के निकट दशहरा ग्राउण्ड निकट जटवाडा पुल में जलाकर माल को नष्ट किया गया। क्षेत्र की जनता पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की भरपूर प्रशंसा कर रही है।
[banner id="7349"]