उत्तराखंडप्रशासन

11.78 ग्राम स्मैक के साथ दो सगी बहनें गिरफ्तार

पूर्व में नशे के कारोबार में संलिप्त गैंगस्टर महिला की बेटी हैं दोनों

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एसएसपी हरिद्वार की लीडरशिप में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को एक के बाद एक सफलता हाथ लग रही है। इसी बीच कलियर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्मैक बेचने की सूचना पर 02 सगी बहनों को रहमतपुर नई कॉलोनी टंकी के पास से 11.78 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। दोनो महिला पूर्व में नशे के कारोबार में लिप्त गैंगस्टर महिला की बेटियां हैं। एक बेटी को कलियर पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। महिलाएं अपने जीजा रिफाकत के साथ मिलकर स्मैक का कारोबार कर रही थी। जिसकी तलाश जारी है।

विवरण आरोपित:-
1- महिला पत्नी सय्याद निवासी रहमतपुर कलियर
2- महिला पत्नी हुसैन निवासी उपरोक्त

बरामदगी:-
11.78 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम:-
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक आमिरखान
2- उ0नि0 एकता ममगई
3- हे 0का0 सोनू चौधरी
4- हे0का0 भीम दत्त
5- का0 विक्रम चौहान
6- LHG. सर्विस्टा




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button