कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र से छह साल की बच्ची के हाथ और मुंह बांधकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी एक 16 वर्षीय युवक है जो बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया था और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। पीड़ित बच्ची कई घंटे आरोपी के घर में ही पड़ी रही। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार शाम उसकी छह वर्षीय बच्ची गाँव के एक पांच वर्षीय बच्चे के साथ खेल रही थी। तभी पड़ोस में ही रहने वाला एक 16 वर्षीय मोहित उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। आरोप है कि युवक ने बच्ची को कमरे में ले जाकर उसके हाथ और मुंह कपड़े से बांध दिए और दुष्कर्म किया और मौके से भाग गया। कई घंटे तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो बच्चों ने बताया मोहित उसे अपने साथ ले गया था। बच्ची आरोपी के घर कमरे में पड़ी मिली जिसके हाथ और मुंह बंधे थे। बच्ची को इस हाल में देख कर परिजन सदमे में आगये। वहीं परिजनों ने बच्ची के हाथ मुँह खोला जिसके बाद बच्ची ने पूरा घटना कर्म अपने परिजनों को बताया।
परिजन बच्ची की बात सुनने के बाद आग बबुला हो गए और युवक के परिजनों को खरी खोटी सुनने के बाद पुलिस थाना पहुच गये और घटना के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी। बच्ची का मेडिकल करा कर बयान दर्ज करा लिए गए हैं। फरार आरोपी किशोर की तलाश की जा रही है। पथरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपी युवक मोहित पुत्र राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी के मेडिकल करा कर बयान दर्ज कर लिए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
[banner id="7349"]