उत्तराखंडप्रशासन

171.72 ग्राम नाजायज चरस के साथ अलग-अलग स्थानों से तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/ स्मैक/ चरस/ गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उक्त आदेश के क्रम में थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया। गठित टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उक्त आदेश के क्रम में दौराने चैकिंग 03 आरोपी 1- मेहदी हसन पुत्र यामीन निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी जनपद हरिद्वार, 2- अफजल पुत्र अफजाल निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, 3- जाबिर पुत्र मुमताज निवासी उपरोक्त को इक्कड रेलवे स्टेशन के पास से व लालपुर नहर पटरी पुल जटवाड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते से आरोपियों के कब्जे से कुल 171.72 ग्राम नाजायज चरस बरामद किया गया।

उक्त सम्बन्ध में आरोपियो के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। दौराने पूछताछ आरोपियों द्वारा बताया हम लोग नशा पत्ता करने के आदि हैं हम अपना नशा पूरा करने के लिए छोटे-छोटे दानों में करके चरस बेचते है।

पुलिस टीम:-
1- प्रभारी चौकी रेल उप निरी0ऋषिकांत पटवाल
2- प्रभारी चौकी बाजार उप निरी0 देवेंद्र सिंह तोमर
3- कां0699 दिनेश कुमार
4- कां0721 महेंद्र तोमर
5- कां044 सुनील शर्मा
6- कां0474 राजेश बिष्ट




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button