कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब /स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत कार्रवाई करने हेतु टीमों का गठन किया गया।
नशा माफिया के विरुद्ध अलग-अलग टास्क दिये गये। उक्त क्रम थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अवैध देशी/ कच्ची शराब/ अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग खेडी शिकोहपुर पुल के पास से आरोपी अंकित पुत्र पप्पु सिंह निवासी ग्राम चोली प्लाट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को 286.64 ग्राम अवैध चरस व मोटर साईकिल हीरो HF डिलक्स के साथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी:-
1. अंकित पुत्र पप्पु सिंह निवासी ग्राम चोली प्लाट थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
विवरण बरामदगी:-
1- 286.64 ग्राम अवैध चरस
2- मोटर साईकिल हीरो HF डिलक्स
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
2- हे0का0 365 अमित
3- कांनि0 302 गजेन्द्र
4- रि0आ0 निकेश
[banner id="7349"]