उत्तराखंडप्रशासन

पूरे भारत में आज से लागू हुए 3 नए कानून, नए कानून के व्यापक प्रचार प्रसार में जुटी हरिद्वार पुलिस

शहर से लेकर देहात तक सभी थाना क्षेत्रों में आयोजित की गई गोष्ठी

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कल देर रात गोष्ठी आयोजित कर आज से लागू हुए नए कानून को प्रभावी रूप से लागू करने के साथ-साथ नए कानून के व्यापक प्रचार प्रसार व जन जागरुकता अभियान चलाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थानों द्वारा आज सुबह से ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर पैम्पलेट, पोस्टर आदि वितरित करने के साथ-साथ गोष्ठियां आयोजित कर नए कानून की जानकारी दी जा रही है।

जिसमे थाना श्यामपुर द्वारा कस्बा श्यामपुर में, कोतवाली मंगलौर द्वारा कोतवाली मंगलौर परिसर में, थाना झबरेड़ा द्वारा थाना झबरेडा परिसर में, कोतवाली लक्सर द्वारा कस्बा लक्सर में, कोतवाली रानीपुर द्वारा कोतवाली रानीपुर परिसर में, कोतवाली ज्वालापुर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर परिसर में, थाना बुग्गावाला के कस्बा बुग्गावाला में, थाना खानपुर द्वारा थाना खानपुर परिसर में, थाना कलियर द्वारा थाना कलियर परिसर में, कोतवाली गंगनहर द्वारा कोतवाली गंगनहर परिसर में, थाना भगवानपुर द्वारा थाना भगवानपुर परिसर में, थाना सिड़कुल द्वारा औघोगिक क्षेत्र सिड़कुल में, आमजन को आज से शुरु हुए नए कानून के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की जा रही है जिसमें स्थानीय जनता के साथ-साथ छात्र-छात्राओं, आशा कार्यकर्तियों, औघोगिक इकाई में कार्य करने वाले व्यक्तियों द्वारा बढ-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button