उत्तराखंडप्रशासन

35 किलो से अधिक डोडा पोस्त के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त

ढाबे की आड़ में नशा बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे आरोपी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। देवभूमि को नशा मुक्त बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इसी क्रम में कलियर पुलिस द्वारा इमली खेड़ा भगवानपुर रोड हकीमपुर तुर्रा गांव सैनी ढाबे के पास से 03 अभियुक्तों को कार से डोडा पोस्त तस्करी करते हुए 35 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त के साथ दबोचा गया। अभियुक्त अनिल कुमार उत्तराकाशी क्षेत्र से डोडा पोस्ट खरीद कर शिवकुमार व मेनपाल को बेचता जो अपने ढाबे की आड़ में आस पास के लोगो को उक्त डोडा पोस्ट बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मु0अ0स 258/24 धारा 8/18/29/60 ndps act पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त:-
1. अनिल कुमार पुत्र स्व0 ईशम सिंह निवासी चाणचक थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2. शिवकुमार पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना पिरान के लिए जनपद हरिद्वार
3. मेंनपाल उर्फ मोनू पुत्र कुंवर पाल निवासी उपरोक्त

बरामदगी:-
1. डोडापोस्त 35 किलो 400 ग्राम
2. तस्करी में प्रयुक्त कार

पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2. उ0नि0 उमेश कुमार
3. हे0का0 बबलू कुमार
4. हे0का0 आनन्द चौहान
5. हे0का0 संजय रावत




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button