कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान समय मे चलाये जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री देव भूमि को नशा मुक्त करने नशा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए निर्देशन के अनुपालन में थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद के पर्यवेक्षण में अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा स्मैक, चरस, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु थाना बहादराबाद क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही हैं।
उक्त पुलिस टीम द्वारा पंतजलि फ्लाईओवर के नीचे बनी पिलरो के पीछे शान्तरशाह के पास आरोपी सतीश पुत्र मायाराम निवासी ग्राम निगासर थाना-निगासर जिला लखमीपुर खिरी के कब्जे से 4.77 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी:-
1- सतीश S/O मायाराम निवासी ग्राम निगासर थाना-निगासर जिला लखमीपुर खिरी
बरामदगी:-
4.77 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम:-
1- अपर उ0नि0 अरविन्द कुमार
2- कांनि0 596 अंकित प्रजापति
3- कांनि. 1284 अवनेश राणा
4- कांनि0 938 बलवन्त सिंह
[banner id="7349"]