कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पर वादी ओम सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी म0न0 540 बैरागी कैम्प, बजरी वाला थाना कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा अपना ई-रिक्शा नं0 UK 08 ER 8977 चोरी होने के सम्बन्ध में श्री भूप सिंह पुत्र गिरीराज नि0 झुग्गी झोपडी रविदास मन्दिर के सामने टिबडी रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपना ई-रिक्शा रजि. नम्बर UK08ER-7608 रंग नीला चोरी होने के सम्बन्ध में व श्री संजीव पुत्र धरम सिंह नि0 मौ0 पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा अपनी ई- रिक्शा नं0 UK08ER-8087 रंग नीला को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करवाया गया।
उक्त तीनों अभियोगो की घटना के अनावरण व अज्ञात चोरो की तलाश हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में रानीपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये अथक प्रयास कर तथा अज्ञात चोरो एवं चोरी किये गये ई-रिक्शाओ की ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज दिनांक 01.04.2024 को पथरी रोह नदी पर रेग्यूलेटर पुल के पश्चिमी किनारे से आरोपी 1- रोहित उर्फ पकौडी पुत्र नीलाधर नि0 गोविन्दपुरी रानीपुर मोड थाना ज्वालापुर हरिद्वार, 2- रवि पुत्र प्रदीप कुमार नि0 बबूना सिंह मार्ग शिवलोक कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार, 3- सलमान पुत्र आजम नि0 कम्बो का पुल थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल टिबडी कालोनी रानीपुर हरिद्वार, 4- विनय पुत्र भारत नि0 ग्राम अटवारी थाना सकरन जिला सीतापुर उ0प्र0 हाल टिबडी कालोनी रानीपुर हरिद्वार को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से तीनो मुकदमों से सम्बन्धित ई-रिक्शाओ की बरामदगी की गयी। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा गैंग बनाकर एक साथ मिलकर उक्त ई-रिक्शाओ को चोरी करना एवं उनकी नम्बर प्लेट को निकालकर फेंक देना बताया।
नाम पता आरोपी:-
1- रोहित उर्फ पकौडी पुत्र नीलाधर नि0 गोविन्दपुरी रानीपुर मोड थाना ज्वालापुर हरिद्वार।
2- रवि पुत्र प्रदीप कुमार नि0 बबूना सिंह मार्ग शिवलोक कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार ।
3- सलमान पुत्र आजम नि0 कम्बो का पुल थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल टिबडी कालोनी रानीपुर हरिद्वार।
4- विनय पुत्र भारत नि0 ग्राम अटवारी थाना सकरन जिला सीतापुर उ0प्र0 हाल टिबडी कालोनी रानीपुर हरिद्वार।
बरामदगी:-
1- ई-रिक्शा नं0 UK 08 ER 8977
2- ई-रिक्शा रजि नम्बर UK08ER-7608
3- ई- रिक्शा नं0 UK08ER-8087
पुलिस टीम:-
विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 मनोज नौटियाल, का0 गम्भीर तोमर, का0 अजय, का0 करम सिंह, का0 दीप गौड, का0 विवेक मौजूद रहे।
[banner id="7349"]