उत्तराखंडप्रशासन

चोरी की 5 मोटर साइकिल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। कोतवाली भगवानपुर में वादी गुलशाद पुत्र मंजूर गावा दरियापुर दयालपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार की मो0सा0 संख्या uk07v-8910 व वादी श्री प्रकाश कुमार निवासी दुर्गा कालोनी कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार की मो0सा0 संख्या सुपर स्प्लेण्डर की अज्ञात चोर द्वारा चोरी करना जिस संबंध मे बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। वादी वसीम अहमद निवासी शेरपुर शाहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा स्वंय की मो0सा0 संख्या स्प्लेण्डर को किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम बिनारसी मस्जिद के सामाने से चोरी कर ले जाने के संबंध में बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। वादी जनक सिह निवासी भटटा राणा प्रताप कालोनी गली न0 03 ग्राम पंचायत छुटमल पुर जि0 सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा स्वंय की मो0सा0 सुपर स्पलेन्डर किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम रायपूर चौक राधेश्याम भौजनालय के सामाने से चोरी कर ले जाने के संबंध में वनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। जनपद स्तर पर लगातार हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा पूर्व घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं के अनावरण हेतु थाना भगवानपुर पुलिस की अलग अलग टीमे गठित की गयी। टीमों द्वारा समय-समय पर उच्चाधिकारी गणों से दिशा निर्देश प्राप्त कर घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना स्थलों से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विशलेषण किया गया जिससे कईं महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को प्राप्त हुए। इसी घटनाक्रम में विगत दिनो से संदिग्ध एवं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियो की जगह-जगह चैकिंग बादस्तूर जारी रही परिमाण स्वरूप दिनांक 25/05/2024 को दौराने चैंकिग ग्राम रायपुर के पास से एक मो0सा0 पर दो व्यक्ति आते हुये दिखे मो0सा0 पर सवार लडको को आवाज देकर रूकने को कहा गया तो नही रूके मो0सा0 पीछे मोडकर भागने का प्रयास करने की चक्कर मे नीचे गिर गये तथा पुलिस टीम द्वारा एक बार की दबिश देकर एक दम से दोनो व्यक्तियो को पकड लिया नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) नौशाद पुत्र इकबाल अहमद (2) सुहेल पुत्र इरफान निवासी मौ0 मल्लूपुरा बताया गया चालक से मो0सा0 के कागजात तलब किये तो दिखाने से कासिर रहा।

सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो से बरामद मो0सा0 के बारे मे बताया की यह मो0सा0 हमने रायपुर चौक राधेश्याम भौजनालय के सामाने से चुराई थी मौके पर बरामद मो० साईकिल का मुआयना किया गया तो मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर जिस सम्बन्ध मे थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0 417/24 बनाम अज्ञात पंजीकृत है सख्ती से पूछताछ मे बताया की हम दोनो अलग-अलग स्थानो से मोटर साईकिले चोरी करने का काम करते है। चोरी की गई मो0सा0 को हम किसी सुनशान स्थान पर छुपाकर रख देते है व सौदा होने पर हम राह चलते लोगो को औने-पौने दामो मे मोटर साईकिल बेचकर पैसे आपस मे बांट लेते है। आरोपियों की निशादेही पर चोरी की गई 03 अन्य मोटर साईकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद की जिसमे 1. बजाज प्लेटिना मो0सा0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 412/24, 2. सुपर स्पेलन्डर मो0सा0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 413/24, 3. मो0सा0 स्पेलन्डर जिसके बारे में पकडे गये व्यक्तियो ने बताया कि यह वाहन भी कुछ समय पूर्व हमने थाना बहादरबाद से चुरा कर यहां लाया गया है। मुकदमो से सम्बन्धित मो0सा0 बरामद होने पर जुर्म धारा 411/34 आईपीसी की बढौतरी की गई से अवगत कराते हुए दबोचा गया। इसी क्रम दिनांक 24/05/2024 को वादी श्री वसीम अहमद निवासी शेरपुर शाहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा स्वंय की मो0सा0 संख्या स्प्लेण्डर को दिनांक 24/05/2024 किसी अज्ञात चोर द्वारा ग्राम बिनारसी मस्जिद के सामाने से चोरी कर ले जाने के संबंध में मु0अ0स0 416/24 वनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। दौराने चैंकिग दिनांक 25/05/2024 पुलिस टीम द्वारा विनारसी गांव के पास से (1) अंकुल पुत्र श्री प्रवीन व (2) सादिक पुत्र सैय्याद निवासीगण ग्राम विनारसी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को स्पेलेण्डर मो0सा0 सहित पकड लिया मो0सा0 पर नम्बर प्लेट ना होने के करण इंजन चैसिस नम्बर को ई0मशीन से सर्च किये जाने पर उक्त मो0सा0 मु0अ0स0 416/24 से सम्बन्धित होना पाया गया। बरामदगी के आधार नियामनुसार धारा 411,34 भादवि की बढ़ोतरी किया गया। थाना बहादराबाद क्षेत्र से चोरी हुयी बरामद मो0सा0 के सम्बन्ध मे सम्बन्धित थाने को जरिये उचित माध्यम अवगत कराया जा रहा हैं।

नाम पता आरोपी:-
1- नौशाद पुत्र इकबाल अहमद निवासी मौ0 रामपुरी थाना कोतवाली मुज्जफ्फर नगर उ0प्र0 हाल निवासी गोल कोठी रायपुर थाना भगवानपुर।
2- सुहेल पुत्र इरफान निवासी मौ0 मल्लूपुरा थान सिविल लाईन मुज्जफ्फरनगर उ0प्र0।
3- अंकुल पुत्र श्री प्रवीन निवासी ग्राम विनारसी थाना भगवान पुर जनपद हरिद्वार।
4- सादिक पुत्र सैय्याद निवासी ग्राम विनारसी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

बरामद मोटर साइकिलो का विवरण:-
1. 04 मो0सा0 स्प्लेण्डर
2. मो0सा0 बजाज प्लेटिना

पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक
2- व0उ0नि0 प्रमोद कुमार
3- उ0नि0 विनय मोहन
4- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान
5- अ0उ0नि0 हुकम सिंह
6- हैड कानि0 सुन्दर सिंह
7- का0 राजेन्द्र वर्मा
8- का0 उबैदउल्लाह
9- का0 रविन्द्र राणा




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button