न्यू ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। सराय रोड स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस। न्यू ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। 15 अगस्त का दिन हर एक भारतीय नागरिकों के लिए गर्व का दिन होता है। स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के सभी स्कूलों, कॉलेजों से लेकर मदरसों तक, ऑफिसों एवं हर चौराहा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। न्यू ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के फाउंडर हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी, मुख्य अतिथि ठेकेदार मोहम्मद इरशाद अंसारी, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं सभी विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया जिसमें भारत के सभी नागरिकों के बीच देशभक्ति की लहर देखने को मिलती है।
न्यू ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के फाउंडर हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी ने बताया कि देश को आजाद कराने में बहुत से लोगों का संघर्ष और शूरवीरों का बलिदान शामिल है। उन्होंने बताया कि यह दिन हमारे प्यारे वतन के लिए बहुत ही खास है क्योंकि आज से 77 साल पहले सन 1947 में 15 अगस्त के दिन अंग्रेजों से हमारा वतन आजाद हुआ था। देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष और बलिदान भी है और हमें उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आज का दिन सभी भारत वासियों को याद दिलाता है कि हम एक महान और स्वतंत्र देश के नागरिक है, हर एक भारतवासी को अपने देश की समृद्धि और विकास के लिए योगदान देना चाहिए। आजादी के जश्न में 15 अगस्त को देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं और तिरंगा फहराया जाता है जिसमें शिक्षा के केद्रों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने बताया है कि आज हमारे स्कूल में आजादी के जश्न के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर अलग-अलग कार्यक्रम में अपनी-अपनी कलाकारी प्रस्तुत की।
न्यू ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के फाउंडर हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी ने बताया कि 15 अगस्त का दिन एक ऐसा दिन है जो हमारे देश की स्वतंत्रता की गाथा को समर्पित है। 15 अगस्त के ही दिन 1947 में हमें अंग्रेजों से आजादी मिली थी। स्वतंत्रता का यह सफर आसान नहीं था, हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया, अपना बलिदान दिया और बहुत कष्ट सहन किया तब जाकर हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई जिसमें भगत सिंह सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, बेगम हजरत महल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, मौलाना अली जौहर, मोहम्मद बरकतुल्लाह भोपाली और अन्य कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन को देश की सेवा में समर्पित कर दिया था। उनके त्याग और संघर्ष की ही वजह से आज हम यहां स्वतंत्रता की हवा में सांस ले रहे हैं।
न्यू ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के मुख्य अतिथि ठेकेदार मोहम्मद इरशाद अंसारी ने बताया कि 15 अगस्त हमें स्वतंत्रता की कीमत और जिम्मेदारी का अहसास कराता है। हम सभी भारत वासियों को एक बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाते हुए देश के विकास की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। आज ही का दिन हमें एक जूटता भाईचारा और देशभक्ति का संदेश देता है। हम सभी को अपने-अपने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना होगा और अपने देश की प्रगति में सभी को शामिल करना होगा। हम सभी को अपने हर क्षेत्र में सर्वश्रृष्ठ करने का प्रयास करना होगा। ताकि हम एक विकसित और सशक्त भारत का सपना साकार कर सकें। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश की संस्कृति और परंपराओं को संजोएं और उन्हें आगे बढ़ना होगा। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें एक मजबूत नींव दी थी, अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस नींव पर एक बेहतर और सशक्त राष्ट्रीय का निर्माण करें।
स्वतंत्रता दिवस पर न्यू ऑक्सफोर्ड एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के कार्यक्रम में हाजी मोहम्मद कासिम, हाजी अब्दुस सुभान अंसारी, ठेकेदार मोहम्मद इरशाद अंसारी, मोहम्मद अकरम अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, हाजी शमशाद नूर हसन पूर्व प्रधान नवाब अली अंसारी, ठेकेदार अब्दुल मन्नान, हाजी मोहम्मद इरफान पान वाले मुस्तकीम ट्रेलर शमशेर ठेकेदार हाजी मीरू मोहम्मद परवेज और भी अन्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल रहे।
[banner id="7349"]