ग्राम पंचायत सराय में मुकर्रम हाशिम अंसारी के जन्मदिन पर फैमिली हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। मुकर्रम हाशिम अंसारी के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत सराय में फैमिली हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुकर्रम हाशिम अंसारी व हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी के द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर में ग्रामीणों के द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें 104 यूनिट रक्त इक्कठा हुआ। जन्मदिन के अवसर पर फैमिली हॉस्पिटल में मुकर्रम हाशिम अंसारी ने कहा कि प्रेरणा से ही परिवर्तन लाकर हर किसी को अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। जरुरतमंदो को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके।
रक्तदान में पहुंचे हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी ने कहा है कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को कम से कम छह माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए जिससे जरुरतमंदो की मदद होने के साथ ही शरीर में नए रक्त का संचार हो सके। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
फैमिली हॉस्पिटल के निदेशक हाजी डॉ आसिफ अंसारी ने कहा है कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
वहीं हाजी सुभान अंसारी ने कहा है कि रक्तदान करने से लोगों के शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए लोगों को रक्तदान करने से कभी घबराना नहीं चाहिए और रक्तदान कर लोगों की जान बचाना चाहिए क्योंकि रक्तदान महादान से ही हम एक दूसरे की मदद कर लोगों की जान बचा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इंसान को जीवन में अपना रक्तदान करते रहना चाहिए, आपके दान किए गए रक्त से किसी जरूरतमंद इंसान की जान बच सकती है।
वहीं रक्तदान के बाद केक काटकर जन्मदिन की खुशी मनाई। इस मौके पर हाजी मोहम्मद कासिम अंसारी, हाजी सुभान अंसारी, मुकर्रम अंसारी, डॉ आसिफ अंसारी, ग्राम सराय के लोग और आसपास के गण माननीय व्यक्ति उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]