कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। एक कारोबारी की देर रात संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है। कारोबारी मानसिक तनाव में था। पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस ने पिस्टल और खाली खोखा कब्जे में लिया है। घटना रुड़की की नेहरू नगर की ही।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी अंकित त्यागी की पनियाला रोड पर कॉस्मेटिक की दुकान है। शुक्रवार की देर रात संदिग्ध हालत में कारोबारी को गोली लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे के पास ड्रेसिंग रूम के पास ही शव पड़ा मिला। कारोबारी की बाई कनपटी पर गोली लगी थी। पास में ही उनका लाइसेंसी पिस्टल और खाली कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा मौके से 12 कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कमार ने बताया कि कारोबारी की बेटी की एक साल पहले र्माैत हो गई थी। उसकी मां की भी तबीयत खराब है। हाल ही में उनके पिता को हार्ट अटैक आया था। इसी वजह वजह से वह तनाव में थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[banner id="7349"]