किच्छा: एम्स ऋषिकेश के सोशल आउटरीच सेल के सैटलाइट सेंटर द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
उधम सिंह नगर के किच्छा में एम्स ऋषिकेश के सोशल आउटरीच सेल के सैटलाइट सेंटर द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट, विधायक तिलकराज बेहड़, ऋषिकेश एम्स की प्रोफेसर मीनू सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में एम्स के विशेषज्ञ उपलब्ध रहें जिसमें किच्छा के सुदूर क्षेत्र के लोगों तथा स्थानीय जनता ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया एवं विभिन्न बीमारियों के बारे में उन्हें जागरूकता दी गई।
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह के निर्देशन में सोशल आउटरीच सेल द्वारा यह आयोजन किया गया है। प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि किच्छा में बनने वाला सैटेलाइट सेंटर एम्स ऋषिकेश का दूसरा सेंटर है जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होगीं और यह हमारा अथक प्रयास रहेगा।
सेटेलाइट सेंटर के द्वारा जनता को जागरूक करना तथा एम्स, ऋषिकेश द्वारा उसके साथ जुड़ाव और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें इसी उद्देश्य के साथ समय-समय पर वहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
[banner id="7349"]