लक्सर में ब्राह्मण एवं सर्व समाज द्वारा महापंचायत के आयोजन को लेकर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
देहरादून से खानपुर आते वक्त निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने रोका

कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। लक्सर में ब्राह्मण समाज द्वारा महापंचायत के आयोजन को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात। दुकानों और आसपास जमा लोगों को पुलिस द्वारा खदेड़ कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। लक्सर में जाम की स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय और बाहरी लोगों के आने को आशंका के चलते पुलिस का रवैए सख्त, विधायक कार्यालय पर गोलीकांड के चलते गुर्जर महापंचायत के बाद आज ब्राह्मण और सर्वसमाज के लोगो की पंचायत उमेश कुमार के कार्यालय पर होनी थी। जिसे स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद विधायक उमेश कुमार के समर्थक भारी संख्या में इकट्ठा न हो जाए। उसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
लक्सर के पहले से ही प्रशासन की निगाह सख्त निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की लक्सर में होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचे ब्राह्मण एवं सर्व समाज के लोग। पुलिस द्वारा रुड़की लक्सर मार्ग लैंडोरा में विधायक समर्थकों को रोकने हेतु सड़क पर गन्ने की ट्राली, बैरिकेड एवं गाड़ियां लगाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक समर्थकों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस मां पंचायत नहीं होने दे रही है। विधायक समर्थकों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए जय श्री राम जय परशुराम के नारे लगाए। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने समर्थन में आए लोगो से की अपील। जनता शांति व्यवस्था को बनाने में प्रशासन का साथ दे एवं किसी प्रकार की कोई भी भाषा का इस्तेमाल न करें और नाही किसी सरकारी गैर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम करें।
उमेश कुमार ने समर्थन में आए लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार एवं बात रखकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करें। किसी प्रकार से भी कोई उपद्रव, पथराव, लड़ाई-झगड़ा आदि कर शांति व्यवस्था को भंग करने का कार्य न करें। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
खानपुर विधायक उमेश कुमार को महापंचायत को संबोधित करने लक्सर जाते समय लच्छी वाला टोल प्लाजा पर डोईवाला पुलिस ने रोक लिया। पुलिस विधायक को अपने साथ लेकर डोईवाला कोतवाली पहुंची है। विधायक की पत्नी सोनिया शर्मा को वापस देहरादून भेज दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
हरिद्वार पुलिस भी मौके पर पहुंची। बतादें खानपुर में आज उमेश कुमार के समर्थकों ने आज पंचायत करने की घोषणा की थी। जिसे पुलिस द्वारा फिलहाल रोक दिया गया हैं। पुलिस सुरक्षा में विधायक खानपुर ने अपने समर्थकों के लिए बयान जारी किया।
महापंचायत के लिए खानपुर में जुटे समर्थकों से अपील की है की कोई भी ऐसा काम न करें जिससे समाज और स्वयं वह कलंकित हों। विधायक ने कहा फायरिंग मामले में पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, मैं न्याय एवं कानून व्यवस्था का सम्मान एवं उसपर पूर्ण विश्वास करता हूं आप सब भी भरोसा रखें कि न्याय और सचाई की ही जीत होगी।
ज्ञात रहे कि चार दिन पूर्व खानपुर विधायक द्वारा ब्राह्मण महापंचायत आहूत की गई थी लेकिन कुंवर प्रणव सिंह द्वारा गुर्जर महासभा टालने के बाद उमेश कुमार ने भी महापंचायत निरस्त कर दी थी लेकिन इसके बावजूद आज विधायक समर्थक खानपुर में जुट गए हालांकि देहरादून से समर्थकों के बीच खानपुर आ रहे विधायक के काफिले को पुलिस ने डोईवाला में रोक लिया गया है।
[banner id="7349"]