रूद्रपुर: महिला के घर तलवार लेकर पहुंचा एक व्यक्ति, महिला ने की पुलिस से शिकायत, आरोपी व्यक्ति तलवार सहित गिरफ्तार
कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
उधम सिंह नगर जनपद में अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। जिसके चलते अपराधी आए देना आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और रम्पुरा में फायरिंग, तलवारबाजी, चाकूबाजी की घटनाएं तो आम हो गई है। पुलिस इन घटनाओं का संज्ञान नहीं लेती जिस कारण लगातार अपराधी घटनाएं बढ़ रही है।
ताजा मामला रुद्रपुर के रम्पुरा चौकी क्षेत्र कहा है जहाँ एक व्यक्ति महिला के घर में तलवार लेकर पहुंच गया, सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को तलवार सहित हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पूजा पत्नी आशीष निवासी रम्पुरा वार्ड नंबर 22 रुद्रपुर के द्वारा बताया गया कि उसके पति आशीष अपने घर आ रहे थे, इस दौरान कटोरी मंदिर पर घात लगाकर बैठे लोगों ने उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया जमकर पिटाई की।
इस दौरान आशीष मुश्किल से उक्त लोगों के चंगुल से खुद को छुड़ाकर घर पहुंचे। तो आरोपी भी पीछा करते हुए उसके घर पर भी पहुंच गए और घर के दरवाजे पर डंडे और तलवारों से हमला किया और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। इसमें टिंकू HB पुत्र सेठी और उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति हाथ में तलवार लिए घूमता दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलवार बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया तलवार लेकर घर पहुंचने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है, पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी है जांच के बाद आगे की कार्रवाई को किया जाएगा।
[banner id="7349"]