उत्तराखंडदुर्घटनाप्रशासन

हरिद्वार: खड़खड़ी शमशान घाट के पास एक घर में लगी भीषण आग, फायर यूनिट पहुंची मौके पर, आग पर पाया काबू

कलयुग दर्शन (24×7)

नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)

हरिद्वार। फायर स्टेशन मायापुर में खड़खड़ी शमशान घाट के पास एक घर में आग लगने की सूचना मिली, 02 फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल पर पहुंच कर पाया की मकान के प्रथम तल में एक सिलेंडर फटा है जिसकी वजह से भीषड़ आग लगी थीं जो निचले तल पर स्थित दुकान तक पहुंचने वाली थी।

घटनास्थल पर मौजूद श्रीमान अग्निशमन अधिकारी महोदय मायापुर श्री शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में तुरंत कार्यवाही शुरू करते हुए दोनों फायर यूनिट ने आग बुझाना शुरू किया।

प्रथम तल में जाने का रास्ता संकरा होने के कारण दमकल कर्मियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा व ऊपरी मंजिल की छत भी आग की गर्मी से गिरने लगी थी, उसी के बीच बड़े साहस एवं धैर्य के साथ फायर कर्मियों द्वारा मकान के ऊपरी मंजिल में रखे दो अन्य सिलेंडर को तुरंत बाहर निकाला।

आस पास निवासियों में अचानक अग्निकांड एवं सिलेंडर फटने के कारण डर का माहौल था फायर यूनिट ने करीब डेढ़ घण्टे की अथक परिश्रम एवं मशक्कत के बाद उक्त भीषड़ आग व धुएं पर समय रहते काबू पाया जिससे आस पास स्थित रिहायशी घरों, होटल, दुकानों एवं ढाबों में इस भीषड़ आग को फैलने से रोका।

अग्निकांड घर में होने एवं निचले तल पर दुकान स्थित होने के कारण फायर सर्विस द्वारा अग्निशमन कार्य के दौरान बड़ी सावधानीपूर्वक कार्य किया गया ताकि दुकान में रखे सामान को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके।

इस अग्नि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि एवं पशु हानि नहीं हुई। उक्त मकान श्री रोहतास s/o श्री चमन लाल जी का था जिनके बेटे श्री गौरव (22 वर्षीय) घटनास्थल पर मौजूद थे।

फायर यूनिट का विवरण:-
LFM खजान सिंह
DVR संजय कैंतुरा
DVR राहुल शर्मा
FM नीरज राणा
FM शैलेन्द्र भट्ट
FM कश्मीर सिंह
FW प्रीति रौथाण
FW शीतल सैनी
FW दीपाली वर्मा
FW काजल नेगी




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button