उत्तर प्रदेश

सहारनपुर: बेहट में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

बैठक में रविदास जयंती को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की की गई अपील

कलयुग दर्शन (24×7)

नौशाद जर्राह (संवाददाता)

सहारनपुर। बेहट में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें रविदास जयंती को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की गई।

सोमवार को कस्बे के मौहल्ला खालसा स्थित गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में बोलते हुए एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह ने कहा कि संत गुरु रविदास जी सभी के प्रेरणा स्त्रोत है। हमे उनसे प्रेरणा लेते हुए समाज हित और देशहित के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने रविदास जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकाले जाने की अपील की।

बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने कहा कि बेहट कस्बा मुहब्बत की मिसाल है। यहां जिस तरह सभी त्यौहार मिलजुलकर मनाए जाते है उसी तरह रविदास जयंती भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी।

सीओ बेहट अभितेष सिंह तथा इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति शराब आदि का सेवन ना करे ताकि कोई व्यवधान पैदा ना हो। रविदास जयंती के दौरान पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रहेगी और सभी खुशनुमा माहौल में जयंती मनाए।

भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल, राजकुमार व शीशपाल ने सभी को सौहार्दपूर्ण माहौल में रविदास जयंती मनाए जाने का भरोसा दिलाया। बैठक को भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल, वशिष्ठ गुप्ता, अवनीश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर दरोगा रवि कुमार, टीपू सुल्तान, अजय नौटियाल, राजकुमार बिरला, पीरु मियां, अकरम कुरैशी, सभासद आरिफ मंसूर, डॉक्टर विजय, सत्य प्रकाश रोहिला, सभासद मास्टर जमील, अंकित कुमार, टीपू सिंघल, सभासद मुर्तजा राही आदि मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button