राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों पर आयोडीन युक्त नमक देने की शुरू की जा रही योजना
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तराखंड में अब सरकारी राशन की दुकानों से राशन के साथ-साथ 8 रुपए प्रति किलो के हिसाब से एक किलो नमक भी मिलेगा। इस योजना के लिए सभी जिलों में जिला पूर्ति अधिकारी अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गए हैं।
अंत्योदय और प्राथमिक के करीब 14 लाख राशन कार्ड धारकों को ये सुविधा दी जा रही है। रियायती दरों पर मिलने वाला नमक दुकानों में पहुंचना शुरू हो गया है।
पात्र परिवारों को इसी महीने से इसका लाभ मिलना है। उत्तराखंड में राशनकार्ड धारकों के लिए सरकार ने कई योजना चलाई है, जिसमें से एक मुफ्त अन्न योजना है।
अब योजना में राशनकार्ड धारकों को चावल और गेहूं के साथ-साथ एक किलो नमक भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को 8 रुपए प्रति किलो के दर पर आयोडीन युक्त नमक दिया जाएगा।
अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों को सस्ते दामों पर हर महीने एक किलो आयोडीन युक्त नमक देने से गरीब परिवारों को कुपोषण से लड़ने में सहायक साबित होगा। राशनकार्ड धारकों को आयोडीन युक्त नमक देने के लिए शासनादेश जारी हो गया है।
[banner id="7349"]