उत्तराखंडप्रशासन

पौड़ी: गर्ल्स स्कूल के समीप एक आवासीय भवन में कोबरा प्रजाति के सांप देखे जाने से मचा हड़कंप, वन विभाग द्वारा एक सांप का किया गया रैस्क्यू

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

पौड़ी। गर्ल्स स्कूल के समीप एक आवासीय भवन में लगभग 2:30 बजे दो कोबरा प्रजाति के सांप देखे जाने से हड़कंप मच गया। इस दौरान आवाह्न संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने वन विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी।

वन विभाग के कार्मिक घटना स्थल पर पहुंचे। वन बीट अधिकारी पंकज नेगी, पवन रावत तथा रोहित कुमार द्वारा मौके पर पहुंच कर दोनों सांपों को ढूंढने का प्रयास किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने एक सांप का रेस्क्यू किया।

इसके बाद वन विभाग की टीम वहां से रवाना हुई लेकिन कुछ देर बाद फिर से एक और सांप दिखाई देने की सूचना पर दोबारा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फिर से सांप को पकड़ने के लिए कोशिश की गई। लेकिन सांप के नाली के छेद में घुस जाने के कारण सांप वन विभाग के कार्मिकों के हत्थे नहीं चढ़ सका।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button