उत्तराखंड

उत्तराखंड: हल्द्वानी के कालाढूंगी का रहने वाला युवक dream11 में खेल कर बना करोड़पति

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

उत्तराखंड। हल्द्वानी के कालाढूंगी में एक व्यक्ति dream11 की टीम बनाकर एक करोड़ जितने में सफल रहा। इसी क्रम में कालाढूंगी का युवक रातोंरात करोड़पति बन गया है। युवक मजदूरी करता है। उसने बताया कि वह पिछले छह साल से dream11 पर क्रिकेट टीम बनाकर गेम खेल रहा था। इस बार किस्मत चमकी और एक करोड़ रुपए जीत गया।

अब उसका सपना पूरा हो गया है। इस राशि के जीतने के बाद युवक के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक कालाढूंगी के वार्ड नंबर 2 निवासी हरीश आर्य ने dream11 में एक करोड़ की धनराशि जीती है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक ने कहा कि वह जीती धनराशि से अपने लिए मकान बनाने के साथ ही अपनी बहन की शादी करेगा। बता दें कि हरीश आर्य के पिता कैलाश आर्य राजमिस्त्री का काम करते हैं। हरीश के इस उपलब्धि पर परिवार में जहां खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button