विकासनगर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का एडिशनल असिस्टेंट इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
विकासनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय कालसी में तैनात अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के हेल्पलाइन नंबर 1064 पर दर्ज कराई गई शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क के दौरान खेत के कटान का भुगतान करने की एवज में अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान ने शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिससे विजिलेंस देहरादून की टीम ने अपर सहायक अभियंता को उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया है।
अपर सहायक अभियंता की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अपर सहायक अभियंता सुंदर सिंह चौहान के आवास की तलाशी और अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ जारी है। वहीं, उत्तराखंड विजिलेंस के निदेशक डॉक्टर वी मुरुगेशन ने ट्रेप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
[banner id="7349"]