कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
उत्तरकाशी। दिनांक 10.05.2024 को ए0पी0 अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा गंगोत्री धाम कपटोद्घाटन के समय गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए गए। इस दौरान उनके द्वारा धाम पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा धाम पर श्रद्धालुओं से यात्रा व पुलिस व्यवस्था के संबंध में फीडबैक भी लिया गया।
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पूर्व उनके द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली पुलिस चौकियों, गंगोत्री चौकी व पर्यटन पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को यात्रा के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए गए।
पुलिस जवानों को श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व मृदु व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। एस0डी0आर0एफ0, फायर व पुलिस टीम को आपातकालीन स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स देने के साथ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामकता फैलाने वाले अराजक तत्वों की कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशांत कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
[banner id="7349"]