उत्तराखंडप्रशासन

मसूरी में मालरोड पर अतिक्रमण पर प्रशासन का चला डंडा, पटरी व्यापारियों ने किया जमकर विरोध

प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर पटरी व्यापारियों को मालरोड से समान हटाने के दिये निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

मसूरी में माल रोड पर हो रखे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसको लेकर बुधवार को एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी के निर्देशों के बाद मसूरी माल रोड के पिक्चर पैलेस चौक से शहीद स्थल तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई जिसको लेकर पटरी पर बैठे लोगों ने जमकर विरोध किया।

पटरी व्यापारियों के विरोध को लेकर कोतवाल मसूरी अरविंद चौधरी मौके पर पहुचे और पटरी व्यापारियों को मालरोड पर किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिये गए। उन्होने कहा कि मालरोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश एसडीएम मसूरी के द्वारा दिये गए है जिससे मालरोड को सुंदर और व्यवस्थित किया जा सके। उन्होने कहा कि मालरोड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाशत नही किया जायेगा व कोतवाल अरविंद चौधरी द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सभी लोगों को एक दिन के भीतर अपना सामान हटाने के निर्देश दिये गए है।

उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में मालरोड पर अतिक्रमण कर पटरी लगाने वाले लोग अपना सामान नहीं हटाते तो उनके सामान को जब्त कर लिया जायेगा जो वापस नहीं होगा। मसूरी मालरोड में कई सालों से पटरी लगाकर अपना रोजी-रोटी कमा रहे हैं परंतु हमेशा से उनको परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनको व्यवस्थित किया जाने को लेकर आज तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है व अतिक्रमण के नाम पर उनको हमेशा पर्यटन सीजन में ही परेशान किया जाता है जो न्याय उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनको पटरी पर व्यवसाय करने के लिये लोन पर पैसा दिया गया है, ऐसे में जब उनके पास काम ही नहीं रहेगा तो वह लोन का पैसा कैसे चुकायेगे। उन्होने कहा कि उनके द्वारा वेंडर जोन बनाये जाने की मांग कई सालों से की जा रही है परन्तु वेंडर जोन के नाम पर बडी बडी बाते होती है परन्तु वेंडर जोन कब बनेगा यह किसी को बता नही है।

उन्होने कहा कि पटरी व्यापारी एसडीएम मसूरी से मुलाकात कर उनको अपनी समस्या के बारे में बताएँगे जिससे उनके रोजी रोटी की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात को नहीं सुना गया तो वह अतिक्रमण अभियान के खिलाफ आंदोलन करने के लिये बाध्य होगे। अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि एसडीएम के निर्देशों के बाद माल रोड पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण कर लगा रखी पटरी को हटाने के निर्देश एसडीएम मसूरी के द्वारा दिये गए है जिसके अनुपालन में मसूरी नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ मालरोड से अतिक्रमण को हटाने का काम कर रही है।

उन्होने कहा कि अतिक्रमण की कार्यवाही कर पटरी व्यापारी द्वारा विरोध भी किया गया। उन्होने कहा कि सभी पटरी व्यापारियों को 24 घंटे से कम समय में मालरोड से अपना सामान हटाने के निर्देश दिये गए है और अगर समान नहीं हटाया जाता को सामान को जब्त करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि अतिक्रमण अभियान की कार्यवाही रोक दी जायेगी।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button