उत्तराखंडदुर्घटना

हरिद्वार गंगनहर में नहाने के दौरान अधिवक्ता का बेटा डूबा, गंगनहर को पार करने के चक्कर में गई युवक की जान

दो महीने पहले हुई थी युवक की शादी, घर में मचा कोहराम

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। गंगनहर में नहाने के दौरान अधिवक्ता का बेटा डूबकर लापता हो गया। हादसा मध्य हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम घाट के दूसरे किनारे पर हुआ। युवक ने गंगनहर में छलांग लगाई और गंगनहर पार करने लगा। उसने लगभग नहर पार भी कर ली, लेकिन किनारे से चंद मीटर पहले कुछ ऐसा हुआ कि युवक जिंदगी की बाजी हार गया।

Young man is struggling to stay on sea surface

डूबते वक्त युवक ने बचाओ-बचाओ की आवाज भी लगाई, लेकिन कोई डूबते युवक को बचाता उससे पहले ही युवक गंगनहर में डूब गया। युवक की पहचान ऋषभ असवाल 32 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह असवाल न्यू विष्णु गार्डन कनखल के रूप में हुई। अफसोस की बात यह है कि दो महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी। हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया। उसकी नवविवाहिता पत्नी व मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

जल पुलिस के गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, सुंदर सिंह असवाल पेशे से अधिवक्ता हैं और रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनका बेटा ऋषभ असवाल अहमदाबाद की एक कंपनी में काम करता था। एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए ऋषभ हरिद्वार आया हुआ था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ रोशनबााद से लौट रहा था। तभी युवक के दो दोस्त कढ़ी चावल खाने चले गए और ऋषभ व उसका एक दोस्त प्रेमनगर पुल के पास गंगनहर में नहाने लगे।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस को बताया कि ऋषभ ने गंगनहर पार करने के लिए छलांग लगाई और धीरे-धीरे नहर पार भी कर ली। लेकिन दूसरे किनारे के पास पहुंचकर उसका सांस फूल गया। उसने पेड़ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम हो गया। तब उसने बचाओ-बचाओ की आवाज भी लगाई। इससे पहले कि कोई उसकी जान बचा पाता, ऋषभ गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर कनखल भावना कैंथोला ने बताया कि जल पुलिस के गोताखोरों से युवक की तलाश कराई जा रही है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button