कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
एसएसपी हरिद्वार द्वारा समय समय पर दिए जा रहे निर्देशों के क्रम में AHTU टीम द्वारा राजकीय इण्टर कालेज BHEL रानीपुर हरिद्वार में एक कार्यशला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में छात्र छात्राओ को मानव तस्करी/साईबर क्राइम/यातायत के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जहां एक ओर कांस्टेबल मुकेश कुमार द्वारा मानव तस्करी को परिभाषित करते हुए उसके कारण/उपाय को समझाते हुए जागरूक किया गया दूसरी तरफ हेड कांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा छात्रों को साईबर क्राइम के सम्बन्ध में व कांस्टेबल दीपक चन्द ने नशाखोरी के संबंध मे जानकारी देते हुए नशे से दूर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही बच्चों को यातायात के संबंध जानकारी देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। टीम द्वारा छात्रों को डायल 112/1098/1930 के सम्बंध में भी समझाते हुए जागरूक किया कि अगर हमारे साथ कोई घटना होती हैं तो हम 112 या अन्य जरूरी नंबर डायल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त कार्यशाला में इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री आनन्द प्रकाश शर्मा, अध्यापक श्री शतीश कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री उमेश चन्द जोशी अध्यापिका श्रीमती चैना बिष्ट श्रीमती अंजू सैनी आदि शिक्षकगण भी मौजूद रहे। जिनके द्वारा आयोजित कार्यशाला को महत्वपूर्ण बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की जागरूक गोष्ठी के माध्यम से बच्चो को जागरूक करने की अपील की गई।
टीम:-
1. हेका0 राकेश कुमार
2. म0हे0का0 बिनीता सेमवाल
3. का0 मुकेश कुमार
4. का0 दीपक चन्द
[banner id="7349"]