ऋषिकेश: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक निरीक्षण शुरू, भारतीय शिक्षा समिति के निरीक्षक पहुंचे कॉलेज, शिक्षक की गुणवत्ता जानने का होगा प्रयास
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
ऋषिकेश। आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण शुरू हो गया है। 3 दिन तक चलने वाले निरीक्षण के दौरान भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के निरीक्षक कॉलेज की व्यवस्थाओं को गहनता से देखेंगे।
कॉलेज में मानकों के अनुरूप छात्रों को शिक्षा दी जा रही है या नहीं इस पर भी अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षा के गुणवत्ता को बेहतर करना बताया गया है।
बता दें कि तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, लोकेंद्र अंथवाल, भगत सिंह बोरा और महेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर कक्षा 10 के छात्र यश नारंग ने हॉल में उपस्थित सैकड़ो छात्रों और निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षकों को देश दुनिया की खबरों की जानकारी बुलेटिन पढ़कर दी।
प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि निरीक्षकों ने कॉलेज के विभागों में रखें दस्तावेजों के रखरखाव की स्थिति को देखा। रजिस्टर में दर्ज छात्रों की उपस्थिति पर भी अपनी नजर घुमाई।
छात्रों से शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बातचीत की। फिलहाल निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली है। निरीक्षण के समापन पर निरीक्षक अपनी पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।
[banner id="7349"]