उत्तराखंडप्रशासन

20 दिन से लापता बच्चे को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार ने परिजनों से मिलाया

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल (आई.पी.एस) हरिद्वार के दिशा निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती जूही मनराल (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के प्रभार में दिनांक 10.05.2024 की सुबह की नई किरण राजकीय बाल संरक्षण गृह रोशनाबाद में संरक्षण प्राप्त कर रहे बालक शिवम पुत्र छत्रपाल उम्र 12 वर्ष के जीवन में नई उम्मीद, खुशियां लेकर आई जब लगभग 20 दिवस से घर से लापता बालक शिवम को उसकी वृद्ध दादी श्रीमती रामकली देवी निवासी पाकवाड़ा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से लाकर मिलवाया गया। बालक से मिलते ही बालक की वृद्ध दादी और बालक शिवम एक दूसरे से लिपट कर रोने लगे। बालक की वृद्ध दादी रामकली देवी जी ने बताया कि बालक की माता का स्वर्गवास हो चुका है एवं पिता का कोई अता-पता नहीं है। ऐसे में शिवम ही अपनी वृद्ध दादी रामकली देवी का एकमात्र सहारा है। लगभग 20 दिवस पूर्व जब शिवम को उसकी दादी ने मोहल्ले में भोजन के लिए बुलाया तो वह नहीं मिला। फिर पूरी रात मोहल्ले गांव वालों की सहायता से बालक को जहां-तहां खोजा गया। इस संदर्भ में बालक की वृद्ध दादी पुलिस चौकी मण्डी, थाना मंझोला के पास भी गई परंतु कहीं से भी बालक का कुछ पता नहीं चल सका। जैसे-जैसे दिन बीते गए बालक के मिलने की संभावनाएं भी खत्म होने लगी और मन में कई प्रकार के बुरे विचार भी आने लगे।

रोज सुबह की पहली किरण पोते से मिलने की एक आशा लेकर आती थी, जो कि सांझ होते होते निराशा में बदल जाती थी। जब दिनांक 8.5.2024 को ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार (AHTU) द्वारा बालक शिवम के परिजनों को तलाशते तलाशते मुरादाबाद संपर्क किया गया तो बालक की बूढी दादी रामकली देवी द्वारा बालक की फोटो को पहचान लिया गया और जल्द से जल्द अपने पोते से मिलने का आग्रह करने लगी। वृद्ध महिला की स्थिति को समझते हुए तत्काल महिला को हरिद्वार लाया गया एवं सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर बालक शिवम को बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार वृद्ध महिला रामकली के सपुर्द किया गया। इस प्रकार एक बार फिर एक वृद्ध महिला रामकली देवी व उसके अनाथ मासूम पोते शिवम, उसके घर के एकमात्र चिराग, उम्मीद, आशा को लौटाकर उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार के ऑपरेशन स्माइल अभियान द्वारा उनके चेहरे पर मुस्कान लाई गई। जिसके लिए वृद्ध महिला द्वारा अपने कप कपाते हाथों से उत्तराखंड पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम के सभी सदस्यों की प्रशंसा कर आभार व्यक्त करते हुए भरपूर आशीर्वाद दिया गया।

ऑपरेशन स्माइल टीम:-
1. हेo काo राकेश कुमार
2. का0 दीपक चन्द
3. काo मुकेश कुमार
4.काo गीता
5. का0 सुमन
साथ ही टीमों द्वारा जनपद के अन्य क्षेत्रों में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की गई।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button