
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी एवं महिला सुरक्षा (नोडल अधिकारी AHTU) श्रीमती जूही मनराल जी के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी निरीक्षक महोदय विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में राजकीय बालगृह हरिद्वार में संरक्षण प्राप्त कर रहे बालक हिमांशु पुत्र किशन उम्र 16 वर्ष जो कि राजकीय बालगृह के बच्चों के साथ कृपाल कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल हरिद्वार जाते थे। तथा दिनांक 04/11/2024 को भी सभी बच्चे रोज की भांति स्कूल गए स्कूल परिसर में लंच के समय तीन बालक (हिमांशु सुहेल और विक्की) बिना बताए भाग गए। जिसके सम्बन्ध में राजकीय बालगृह की तरफ से दिनांक 05/11/24 को थाना सिडकुल हरिद्वार में FIR NO 568/24 धारा 137(2) BNS पंजीकृत कराया गया। जिनमें से दो बालकों (विक्की ओर सुहेल) को कुछ दिनों बाद AHTU टीम ने हरिद्वार नगर ओर कलियर क्षेत्र से रेस्क्यू कर पुनः बालगृह रोशनाबाद में दाखिल कर दिया था। परन्तु बालक हिमांशु मिल नहीं सका।
टीम लगातार तलाश में लगी रही। जनपद हरिद्वार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दौराने तलाश गुमशुदा रेलवे स्टेशन रुड़की परिसर में एक बालक लावारिश हालत में मिला जो हूबहु राजकीय बालगृह से भागे बालक हिमांशु की तरह लग रहा है। बालक से नाम पूछा तो बालक ने अपना हिमांशु बताया और यह भी बताया कि में राजकीय बालगृह से भाग गया था। टीम द्वारा बालक को तत्काल रेस्क्यू किया गया और वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर। राजकीय बालगृह हरिद्वार में पुनः दाखिल किया गया। टीम द्वारा बालक के परिजनों की तलाश कर जल्द ही बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
AHTU टीम:-
1. हेका0 राकेश कुमार
2. म0हैका0 बिनीता सेमवाल
3. का0 मुकेश कुमार
4. का0 जयराज भंडारी
5. मoकाo गीता
[banner id="7349"]