धामी कैबिनेट की बैठक में इन मुद्दों पर लगी मुहर, प्रावधान संशोधन अध्यादेश 2024 के प्रख्यापन को मिली मंजूरी
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
प्रावधान संशोधन अध्यादेश 2024 के प्रख्यापन को मिली मंजूरी। इसके तहत मलिन बस्तियों को अस्थाई तौर पर राहत देने के लिए अध्यादेश के कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ाया गया। सर्फेस वॉटर इस्तेमाल करने में पहले शुल्क लेने की व्यवस्था थी। ऐसे में अब ग्राउंड वाटर और स्प्रिंगस वाटर के इस्तेमाल करने पर देना होगा शुल्क। इसके लिए जल मूल्य दर भी निर्धारित किया जाएगा।
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग सेवा संशोधन नियमावली को मिली मंजूरी। मुख्यमंत्री निःशुल्क गैस रिफिल योजना के कार्यकाल को अगले 3 सालों के लिए बढ़ाया गया। लकड़ी की प्रजातियां की रॉयल्टी में किया गया संशोधन। साथ ही इसके रेट निर्धारण के लिए आईआईएम, काशीपुर से अध्ययन कराए जाने का लिया गया निर्णय। विधानसभा सत्र के सत्रावसान को मंत्रिमंडल की मंजूरी।
[banner id="7349"]