कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश पर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र में बैरागी कैंप, बजरीवाला में अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा टीमे बनाकर बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु संघन अभियान चलाया गया।
मकान मालिकों के चालान किए गए। अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त किरायेदारो, घरेलू नौकरो व कबाडियो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया।
कार्यवाही का विवरण:-
कुल 14 चालान नगद (कुल धनराशि -15,000/-)
[banner id="7349"]