उत्तराखंडप्रशासन

ऋषिकेश: वाहन चालकों के खिलाफ सहायक संभागीय परिवहन विभाग एक बार फिर एक्शन में, 147 वाहन पर चालान काट ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

ऋषिकेश। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सहायक संभागीय परिवहन विभाग एक बार फिर एक्शन में आया है। विभाग ने आज रायवाला, नेपाली फार्म, श्यामपुर, आईडीपीएल और तपोवन क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।

 

इस दौरान 147 वाहन पर चालान काट ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। तीन वाहनों को विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर सीज किया है। विभाग की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा है।

विभाग ने वाहन चालकों से अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अपील की है। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि वाहन चालक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना लगाकर फैंसी नंबर प्लेट और त्रुटि पूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहनों को चला रहे हैं।

कई वाहन चालक बिना नंबर प्लेट के ही अपने वाहनों को सड़कों पर दौड़ने में लगे हैं। जो कानून नियमों का उल्लंघन है। इसलिए चेकिंग कर नियम तोड़ने वाले वाहनों को पड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। चेकिंग के दौरान विभाग के कई अधिकारी शामिल रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button