कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। घर ले जाकर मासूम के साथ कुकर्म करने के प्रयास का मामला जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके 7 वर्षीय बेटे को पड़ोस में रहने वाला किशोर बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। आरोप है कि किशोर ने उसके मासूम बेटे के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया।
मासूम की चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग घर की और दौड़े। आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी किशोर के खिलाफ मंगलौर पुलिस को दी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार गंगवार ने बताया कि यदि मामला जांच में सही पाया गया तो आरोपी किशोर के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]