उत्तराखंड

आगामी 19 सितंबर को पिरान कलियर में जश्ने बाबा फरीद धूमधाम से मनाया जाएगा

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। अजमत-ए-रसूल चिश्ती साबरी (ट्रस्ट) उत्तराखंड की ओर से जश्ने आमद-ए-रसूल मरहबा और हजरत साबिर पाक रह० के 756 में उर्स के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी जश्ने बाबा फरीद रह० आस्ताने साबिर पाक प्रांगन में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस प्रोग्राम में उलमाए कराम, सूफियाए कलम तथा विभिन्न दरबारों के सूफी-संत और गद्दीनशीं शिरकत करेंगे।

ईदगाह चौक स्थित होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष सूफी मोहम्मद राशिद ने बताया के 12 रबी उल अव्वल देश-विदेश में अकीकत के साथ मनाया जाता है। इसी को लेकर इस दिन ट्रस्ट द्वारा साबिर पाक दरगाह में चादर पोश होगी और 19 सितंबर को जश्ने बाबा फरीद का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कव्वाली की प्रस्तुति देश के नामी-गिरामी कव्वालों द्वारा दी जाएगी। इसके पश्चात एक बड़े लंगर का आयोजन भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि कलियर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है तथा यहां से देश-विदेश से लाखों जायरीन मन्नतें मांगने आते हैं। प्रेसवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता का ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी पहनकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली वसीम साबरी, हिमाचल के अध्यक्ष रोहित साबरी, अब्दुल समद साबरी, अहमद कादरी व रियाज कुरैशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button