उत्तराखंड

बदहाल सड़कों को किया जाएगा दुरुस्त, गांवो को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा, विधायक सड़क संबंधी प्रस्ताव तुरंत दे: सतपाल महाराज

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

चंपावत जिले के लोहाघाट पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने क्षेत्र की बदहाल हो चुकी सड़कों पर मीडिया से बात करते हुए कहा चंपावत व लोहाघाट क्षेत्र की बदहाल सड़कों का जल्द सुधारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा सड़क कनेक्टिविटी से छूटे गांवो व तोको को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ा जाएगा।

सतपाल महाराज ने कहा सड़के कब तक ठीक होगी यह कहा नहीं जा सकता है लेकिन उन्होंने विधायकों से आग्रह करते हुए कहा वह अपने-अपने क्षेत्र की सड़क संबंधी समस्याओं को जल्द से जल्द उनके कार्यालय में भेजें ताकि आगरण तैयार कर जल्द से जल्द सड़क विहीन गांवो व तोको को सड़कों से जोड़ा जा सके तथा बदहाल हो चुकी सड़कों का सुधारीकरण किया जा सके ताकि जनता को यातायात में आसानी हो सके मालूम हो चंपावत व लोहाघाट विधानसभा की अधिकतर सड़के बदहाल हो चुकी हैं जिनमें यात्रा करना जोखिम भरा हो चुका है।

लोग लंबे समय से सड़क सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं अब देखना है लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के बयान के बाद क्षेत्र की सड़कों में कितना सुधार हो पता है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button