उत्तराखंडप्रशासन

आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बद्रीनाथ जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ धाम का निरीक्षण किया

चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व दिए जरूरी दिशा निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

उत्तराखंड। बद्रीनाथ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और निर्माण कार्याे को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा से जुड़े विभागों को निर्देशित किया कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी कार्य पूरे कर लिए जाए।

जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि साकेत मंदिर मार्ग का डामरीकरण, सीवर लाइन मरम्मत, आतंरिक मार्गों का सुधारीकरण के साथ ही यात्रा से पहले पानी व विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बद्रीनाथ में प्रमुख मार्गाे पर स्ट्रीट लाइट, वाहन पार्किंग और यात्री सुविधा के लिए साइनेज लगाए जाए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि बद्रीनाथ महायोजना के अन्तर्गत संचालित कार्यों में श्रमिक की संख्या बढ़ाकर यात्रा शुरू होने से पहले अधिकांश कार्यों को तेजी से पूरा करें।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button