कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
आज सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सूरज चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भवानीगंज चौक पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सूरज चौधरी ने कहा कि न्यायालय के आदेश के तहत धार्मिक इमारतों पर लाउडस्पीकर हटाने के आदेश दिए गए थे तथा इस मामले में उनके द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी को पूर्व में ज्ञापन भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाते हुए केवल मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई करते हुए भेदभाव की कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र विशेष समुदाय की इमारतों से यदि लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
[banner id="7349"]