काशीपुर: चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि, घुटनों का इलाज अब हो पायेगा आधुनिक तरीके से
चिकित्सा क्षेत्र में असंभव को संभव बनाने के लिए आधुनिक तकनीको से इलाज किया जा रहा है
कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
काशीपुर। केवीआर हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग डॉ. तरुण सोलंकी द्वारा काशीपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड का पहला रोबोटिक KNEE रिप्लेसमेंट का सेटअप काशीपुर में लाया गया है। जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस तरह के रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण के सेटअप अभी भारत में भी बहुत कम जगह ही उपलब्ध हैं। यह एक FULLY EQUIPED रोबोट है जिससे घुटना प्रत्यारोपण करवाने वाले पेशेंट्स को कम दर्द और छोटे चीर से ऑपरेशन, हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी, बेहतर और सटीक इम्प्लांट फिटिंग, कम रक्त साव, कम संक्रमण का खतरा, प्राकृतिक घुटनों का एहसास, इम्प्लांट की बेहतर और लम्बी आयु, अंतराष्ट्रीय मानक के इम्प्लांट जैसे फायदे होंगे।
रोबोटिक सर्जरी से पेशेंट की रिकवरी बहुत तेजी से होगी एवं घुटना बदलवाने के बाद बहुत ही जल्द सामान्य जीवन जिया जा सकेगा। काशीपुर बाजपुर रोड स्थित होटल मेनर में चीफ गेस्ट लक्ष्य सेन द्वारा रोबोटिक सेटअप का अनावरण किया गया।
काशीपुर चिकित्सा क्षेत्र की इस बड़ी उपलब्धि में पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी एसडीएम काशीपुर एसपी सिटी अभय सिंह सी ओ काशीपुर मनीषा बडोला और बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी जिसमे विधायक काशीपुर अरविंद पांडे उत्तर प्रदेश ठाकुर से विधायक नवाब जान सहित बड़े राजनेता शामिल हुए।
[banner id="7349"]