कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
देहरादून। राजधानी देहरादून में बच्चों की भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। पिछले कुछ समय से राजधानी के मुख्य और अन्य सभी चौराहों पर प्रशासन की टीमों के जरिए ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया जो इस भिक्षावृत्ति के कार्य में संलिप्त पाए गए।
उन सभी बच्चों को प्रशासन की ओर से भिक्षावृत्ति से दूर कर उचित शिक्षा मुहैया कराने की शुरुआत की जा रही है। राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि इसके लिए बाल विकास विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना को तैयार किया गया है।
देहरादून के साधुराम इंटर कॉलेज में तीन कमरों के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। बच्चों को खेलने और रहने की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे सभी बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन सकारात्मक कदम उठा रहा है।
[banner id="7349"]