उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 करोड़ कीमत की सफेद चिट्टा (MDMA) के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

बरामद सफेद चिट्टा की बाजारु कीमत लगभग दो करोड़

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। नशे की तस्करी की रोकथाम में जुटी हरिद्वार पुलिस ने नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 199 ग्राम एमडीएम (चिट्टा) बरामद किया गया। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना पथरी क्षेत्र में नशे की एक बड़ी डील होने की पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर एक संदिग्ध बाईक सवार को रोककर तलाशी ली। जिसके पास से बेहद घातक नशा 199 ग्राम चिट्टा (मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथाफेटामिन) बरामद किया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपी को तुरन्त हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस नशे की खेप को लक्सर पुल के नीचे देनी थी जिसे लेने के लिए उसके 02 परिचित आने वाले थे। आरोपी की पहचान सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार के रूप में की गई। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पकड़ा गया आरोपित:-
सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार

आपराधिक इतिहास:-
मु.अ.स.- 231/2020
धारा-147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 307, 120B I.P.C. थाना झबरेडा हरिद्वार

बरामदगी:-
199 ग्राम MDMA (चिट्टा) व तस्करी के लिए प्रयुक्त मोटरसाइकिल

पुलिस टीम:-
1- क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार
2- थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार
3- उ.नि. अजय कुमार
4- उ.नि. रोहित कुमार
5- उ.नि. महेन्द्र पुंडीर
6- कां. दिपक चौधरी
7- कां. जयपाल चौहान
8- कां. नारायण सिंह
9- कां. मंजीत




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button