उत्तराखंडदुखददुर्घटनाप्रशासन

बिजनौर: बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप, गन्ने के खेत में पड़ा मिला हाथी का शव

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

बिजनौर। हाथी का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़काम। वन विभाग की टीम जांच में जुटी। बिजनौर जिले की साहूवाला वन रेंज के तहत टांडा साहूवाला स्थित गन्ने के खेत में नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

प्रारंभिक जांच के दौरान प्रथम दृष्टया बिजली के करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत होने की सम्भावना जताई जा रही है।

विभागीय आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। जंगल से सटे गांव टांडा साहूवाला निवासी हुकम सिंह के गन्ने के खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए ग्रामीणों की नजर वहां पड़े हाथी के शव पर पड़ी।

ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद वन कर्मियों सहित रेंजर राजेंद्र प्रसाद ध्यानी घटनास्थल पर पहुंचे।

हाथी के शव के समीप हाइटेंशन बिजली का पोल टूटा पड़ा होने के कारण हाथी की मौत करंट की चपेट में आकर होने का अनुमान लगाया जा रहा है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button