उत्तराखंडराजनीति

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की हुंकार, कार्यकर्ताओं के सम्मान पर नहीं आयेगी आंच

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार भाजपा सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मैंने ईमानदारी से काम किया है और मैं अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई आंच नहीं आने दूंगा। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने का आहृवान किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के संकल्प को साकार करना है। जबकि हरिद्वार ग्रामीण से सर्वाधिक वोट हासिल करने का रिकार्ड कायम करना है। सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक बूथ को मजबूत करना है और अधिक से अधिक वोट प्रधानमंत्री मोदी जी को समर्पित करना है।

हरिद्वार लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में स्थित निजी फार्म हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दस सालों में भारत का मान समूचे विश्व में बढ़ाया है। पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताकत को महसूस कर रहा है। मोदी की यह ताकत भाजपा के तमाम कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बलबूते ही दो बार केंद्र की सत्ता तक पहुंची है। इस दौरान उन्होंने अपने मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल में किए गए कई विकास कार्यो को बताया। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और चुनाव संयोजक स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी बहुमत से जीत दिलाने का जोश कार्यकर्ताओं में भरा। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है।

पार्टी का समर्थित प्रत्याशी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी हमारी और हमारे सभी कार्यकर्ताओं की है। जो गलती विधानसभा चुनाव के दौरान हुई वह गलती दोबारा नही दोहरायेंगे। उन्होंने कहा कि देश में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बलेंगे तो हमारी विधानसभा भी सबसे आगे होनी चाहिए। जीत का मजा तभी आयेगा जब हम मोदी, धामी और त्रिवेंद्र के हाथों को मजबूत करेंगे। त्रिवेंद्र या धामी सभी ने हरिद्वार ग्रामीण का विकास प्राथमिकता से किया है। विकास के सभी कार्यो को पूर्ण कराया है। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारे प्रत्याशी को सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेकर जनसंपर्क अभियान में जुट जाए। कार्यक्रम के समापन के बाद फूलों की होली खेली गई। सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ होली का जश्न मनाया।

बैठक में जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, महामंत्री आशु चौधरी, नकली राम सैनी, नाथीराम चौधरी, विपिन चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, सीमा चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान सोहनवीर पाल अरविंद कुमार संजय सरदार, बृजमोहन पोखरियाल, दर्शना सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, मंडल महामंत्री सचिन चौहान, तेजपाल चौहान ऋषिपाल, सुरेंद्र रावत, शीशपाल पोखरियाल मोहित चौधरी, दीपक रावत, पवन पंत, संत कुमार, प्रदीप चौहान, चेतन्य यादव, श्रवण चौहान, विक्रम भुल्लर, रोशनी भट्ट, गुड्डी कश्यप, मंजू नेगी, अतुल चौहान, तरुण चौहान और तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button