उत्तराखंडप्रशासन

देहरादून नगर निगम द्वारा मालिन बस्तियों पर अतिक्रमण की कार्यवाही पर बीजेपी की सफाई

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहे नगर निगम के अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि यह करवाई उन लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए की जा रही है जो नदी में आकर बस गए हैं। जिन्हें कुछ लोगों ने बरगलाकर नदी में बसा दिया है।

उन्होंने कहा कि देहरादून अतिवृष्टि वाला क्षेत्र है और मानसून भी आने वाला है। ऐसे में आगे कोई अप्रिय घटना ना हो इसी को लेकर यह अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि 524 जगह को चिन्हित किया गया है जिन पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई आने वाले समय में जो लोग वहां रह रहे हैं उनके जान माल का नुकसान ना हो उसको देखते हुए यह की जा रही है। पर कांग्रेस इस पर भ्रामक अफवाह फैला रही कि सभी बस्तियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना बंद करें, अपना राजनीतिक फायदा ना ढूंढे।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button