
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
ऋषिकेश में वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर मौजूद बीएलओ कौशल्या बिष्ट ने एक प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। कौशल्या ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को बीएलओ कौशल्या बिष्ट अपनी कई सहयोगियों के साथ मिलकर ऋषिकेश कोतवाली पहुंची। यहां उन्होंने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें बताया कि 23 जनवरी को वह वार्ड नंबर 27 के मतदान स्थल पर चुनाव की ड्यूटी कर रही थी।
चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद एक प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मौके पर आया और चुनावी कार्य को बाधित करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मौके पर वह मारपीट से बेहोश होकर गिर पड़ी।
सूचना मिलते ही उनके पति मौके पर आए और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। कौशल्या बिष्ट ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दिया। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बीएलओ कौशल्या बिष्ट के साथ हुई मारपीट के विरोध में अन्य बीएलओ गुस्से में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एसडीएम से मुलाकात कर खुद की सुरक्षा को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े किए हैं। एसडीएम को ज्ञापन देकर सामूहिक इस्तीफा लेकर उन्हें कार्य मुक्त करने की मांग की है।
[banner id="7349"]