आस्थाउत्तराखंड

रामनगर में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

रामनगर। बुधवार को रामनगर में भारत विकास परिषद की रामनगर शाखा द्वारा अग्रवाल सभा भवन में रक्तदान एवं आंखों की जांच के निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लाभ रामनगर के कई लोगों ने लेते हुए संस्था के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।

कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में भी समाज हित के लिए इस प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज शिविर में काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं कृष्ण हॉस्पिटल द्वारा रक्तदान शिविर में अपना विशेष सहयोग दिया गया तो वहीं सीएल गुप्ता आई बैंक द्वारा मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा शिविर में आए लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और चिकित्सकों द्वारा मरीज को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को लेकर हिदायत भी दी गई। उन्होंने बताया कि संस्था का मकसद है कि जीते जी रक्तदान और जाते-जाते नेत्रदान को लेकर लोगों को जागरूक करना है।

उन्होंने बताया कि आज जहां एक ओर शिविर में भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर आंखों की जांच कराई तो वहीं कई लोगों द्वारा नेत्रदान को लेकर संकल्प पत्र भी भरा गया। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने वाली सभी संस्थाओं का आभार भी व्यक्त किया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button