
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
ऋषिकेश। डीएम सविन बंसल ने आज तहसील सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ो लोग अपनी-अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समाधान के लिए पहुंचे।
डीएम ने एक-एक करके लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि अधिकारियों को दफ्तर में समस्याओं का समाधान करने के लिए बैठाया गया है जो अधिकारी लोगों के समस्याओं को सुनकर उसका समाधान नहीं करेगा। उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
ड्यूटी में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्दी ही दोबारा जनसुनवाई कार्यक्रम किया जाएगा। जिन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं उन पर भी सवाल जवाब होंगे।
[banner id="7349"]