उत्तराखंडदुर्घटना

चंपावत: स्वाला डेंजर जोन में कार पर गिरा बोल्डर, बाल-बाल बचे कार सवार‌, खाई में जाने से बची कार

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

टनकपुर। चंपावत एनएच के स्वाला डेंजर जोन में आज बुधवार सुबह 11:00 बजे के आसपास एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया जब टनकपुर से चंपावत की ओर आ रही एक टैक्सी कार पर अचानक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया और कार खाई में जाने से बाल-बाल बच गई।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में कार सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। एनएच में काम कर रहे मजदूरो व पुलिस कर्मियों के द्वारा सभी कार सवारों को कार से बाहर निकाला गया।

लोगों ने कहा स्वाला में सड़क जानलेवा बनी हुई है। इसमें कभी भी कोई जानलेवा हादसा हो सकता है। एनएच के द्वारा स्वाला डेंजर जोन के ट्रीटमेंट की कार्रवाई की जा रही है लेकिन स्वाला जानलेवा बना हुआ है।

प्रशासन द्वारा सभी वाहन चालकों से डेंजर जोन में सावधानी से वाहन निकालने की अपील की गई है। मालूम हो स्वाला में पिछले दिनों लगातार 5 दिन एनएच बंद रहा था।

 




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button