कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
उत्तराखंड। रामनगर क्षेत्र में 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम एवं मजदूरी करना श्रम कानून का उल्लघंन है। जिसको लेकर बाल श्रम विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। तथा बाल श्रम रोकने को लेकर लगातार सरकार द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।
तो वही सभी लोगों से यह भी अपील की जाती है कि बच्चों से मजदूरी न करा कर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर करें। लेकिन उसके बावजूद भी लगातार बाल श्रम का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। तथा बच्चों से कारखानों व दुकानों में मजदूरी करा कर उनका शोषण किया जा रहा है बाल श्रम रोकने तथा नियमों का पालन करने को लेकर मंगलवार को रामनगर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूरन राम सेल के नेतृत्व में रामनगर के विभिन्न इलाकों में बाल श्रम का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
अभियान की सूचना लगने पर कई लोगों की दुकानों पर काम कर रहे बच्चों को टीम के आने से पहले ही मौके से भगा दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूरन राम सेल ने बताया कि बाल श्रम रोकने को लेकर लगातार अभियान चलाया जाता है तथा पूर्व में भी विभाग द्वारा कई दुकान स्वामियों एवं कारखाना स्वामियों को नोटिस देकर बाल श्रम के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई थी।
उन्होंने बताया कि आज चलाए गए अभियान के तहत तीन नाबालिक बच्चे दुकानों पर काम करते हुए पाए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित दुकान स्वामी का संबंधित धाराओं के तहत चालान करने की कार्रवाई की गई है।
बाल मजदूरी करते पकड़े गए नाबालिक बच्चों की काउंसलिंग के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा तथा उन्होंने सभी लोगों से बाल श्रम कानून का पालन करने की अपील की है।
[banner id="7349"]